मंगलवार, 9 अगस्त 2022
Vikrant rona review in hindi
किच्चा सुदीप की most awaited कन्नड़ फ़िल्म 'विक्रांत रोणा' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. Most awaited इसलिए कि इस फ़िल्म का प्रमोशन भयंकर गाजेबाजे के साथ किया गया था. अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके ट्रेलर को अलग-अलग lungvege में उस laungvege के सुपरस्टार्स ने लॉन्च किया था. एक दर्जन से ज़्यादा lungvege में रिलीज़ हुई 'विक्रांत रोणा' कैसी है? उसमें क्या खास और क्या आम है? आज उसी पर बात करेंगे.
Kahani एक रेन फॉरेस्ट ki है, जहां सूरज चाचू ki entry hi nhi hoti उसी के बीचोबीच बसा है एक गांव, नाम है कमरोट्टू. जहां ek pattern से murders हो rahe हैं. वहां एक भुतहा घर है और एक भुतहा मंदिर, दोनों बंद हैं. कहानी में कुछ ऐसी सिचुएशन बनती है कि घर खोला जाता है. वहीं से पैदा होता है थ्रिल. उस थ्रिल को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने और क़ातिल को पकड़ने के लिए नया इंस्पेक्टर आता है, विक्रांत रोणा.
कमाल ये है कि स्क्रीन के इस पार से कमरोट्टू का हर व्यक्ति विक्टिम और हर दूसरा व्यक्ति सस्पेक्ट नज़र आता है.
फिल्म ऑडियंस के साथ गेसिंग गेम खेलती है
दो तरह के सस्पेंस थ्रिलर होते हैं. एक जिसमें क़ातिल कौन है ये पता होता है और उसकी खोज चलती है. दूसरी, जिसमें क़ातिल का पता नहीं होता, पर शक़ सब पर होता है. अंधेरे में तीर मारा जाता है. सभी डॉट्स कनेक्ट किए जाते हैं और क़ातिल को ढूंढ निकाला जाता है. 'विक्रांत रोणा' दूसरे तरह की सस्पेंस थ्रिलर है. कहानी बढ़िया बुनी गई है. Is कहानी को अनूप भंडारी ने स्क्रीनप्ले में भी ठीक ढंग से ढाला है.
एकाध जगह को छोड़ दें तो ये हमारी सोच से परे जाकर परफॉर्म करती है. हां, कुछ-कुछ बातें समझ नहीं आती हैं जैसे विक्रम का ब्रह्मराक्षस बनकर नाचना,
Agar baat kare direction ki to
फ़िल्म का डायरेक्शन भी अनूप भंडारी ने किया है. एक सस्पेंस थ्रिलर को कैसे डायरेक्ट किया जाता है, अनूप bhandari इसका एक बेहतरीन नमूना पेश करते हैं.
एंडिंग के तो क्या कहने. जो माहौल बनाया गया है, गज़ब है. क्लाइमैक्स का फाइटिंग सीक्वेंस भी कमाल है. बहुत दिनों के बाद कोई ऐसी ऐक्शन सस्पेंस थ्रिलर देखने को मिली है, जो end tak audiance ko thether mai rukne ko majboor karti hai
. ये तो मेरी राय है. आप जाइए फ़िल्म देखकर आइए और अपनी राय खुद बनाइए.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
RRR 2 से Kantara 2 तक, SOUTH की इन Blockbuster फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!
ऐसा अक्सर देखा गया है कि किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल अपने पहले पार्ट के मुकाबले बंपर कमाई करता है. पिछले साल रिलीज 'केजीएफ 2', ...

-
Shayari by Kanha Kamboj-hindi Love shayari by kanha Kamboj-hindi 👉🏻तेरी हर हकीकत से रुबरू हो गया हुं मै! तेरी हर हकीकत से रुबरू हो गय...
-
Best Shyari Hindi English 2021 by lovers Jinka Milna ,👫 Mukaddar Mein Likha Nahi Hota, Unse Mohabbat♥️ Kasam Se Ba-Kamaal Hoti Hai.! ♥️Di...
-
Best lettest attitude status 2021 Hindi Best lettest attitude status 2021 Hindi फर्क जीने वालों को पड़ता है.. मैंने तो सिर्फ सां...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें