शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

21 चौके...12 छक्के, धोनी के जिगरी दोस्त ने टेस्ट में ठोका टी20 के अंदाज में दोहरा शतक

21 चौके...12 छक्के, धोनी के जिगरी दोस्त ने टेस्ट में ठोका टी20 के अंदाज में दोहरा शतक Ranji Trophy में महाराष्ट्र और असम के बीच चल रहे मैच में टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक बल्लेबाज ने टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 283 गेंद में 283 रन ठोके हैं. यह खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी आईपीएल खेल चुका है. टीम इंडिया से 2 साल से बाहर चल रहे बैटर केदार जाधव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी पर बल्ले से कोहराम मचा दिया है. महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहे केदार ने असम के खिलाफ शानदार दोहरा शतक ठोका है. उन्होंने इस मैच में टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी की. वो ट्रिपल सेंचुरी से भले ही चूक गए. लेकिन उन्होंने 283 गेंद पर 283 रन ठोके. अपनी इस पारी में केदार ने 21 चौके और 12 छक्के उड़ाए. यानी बाउंड्री से ही 33 गेंद में 156 रन ठोक डाले हाइलाइट्स रणजी ट्रॉफी में महेंद्र सिंह धोनी के फेवरेट प्लेयर ने मचाई बल्ले से धूम 3 साल बाद अपने कमबैक फर्स्ट क्लास मैच में 283 गेंद में ठोके 283 रन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

RRR 2 से Kantara 2 तक, SOUTH की इन Blockbuster फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!

ऐसा अक्सर देखा गया है कि किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल अपने पहले पार्ट के मुकाबले बंपर कमाई करता है. पिछले साल रिलीज 'केजीएफ 2', &...